Guide to Obtaining Resident Certificate (Domicile) 2024 |

To obtain a Resident Certificate (Domicile) in 2024, follow the prescribed procedure outlined by

Resident Certificate (Domicile) 2024

resident-certificate-2024

To obtain a Resident Certificate (Domicile) in 2024, follow the procedure outlined by the relevant authorities. Submit all necessary documents and complete the application form accurately. Refer to the official guidelines provided by the concerned department for specific instructions and guidance.

the relevant authorities. Ensure you submit all necessary documents and accurately complete the application form. For specific instructions and guidance, kindly refer to the official guidelines provided by the concerned department.

Haryana Saral Resident Certificate (Domicile) 2024 Me Kese Bnate h

Resident Certificate (Domicile) 2024 की जानकारी  :- हरियाणा में बीजेपी+जजपा सरकार ने राज्य के आम जन को और बेहतर सुविधा देने के लिए व सरकारी फीस पर घर बैठे सुविधा मिल सके इसके लिए बेहतर कार्य हर रोज करती इस कार्य में सरकार के द्वारा सरल हरियाणा के नाम का पोर्टल जारी किया गया जिसमे सरकार के द्वारा 300 से भी ज्यादा सर्विस ऑनलाइन दी जाती है जिससे राज्य वासियों को कोर्ट – कचेहरी चाकर काटने ना पड़े इस लिए सरकार ने अपनी लगभग सभी सेवाये सरल के माध्यम से ऑनलाइन की जिसमे से 1 सर्विस निम्नंलिखित है !

किस प्रकार बनता है :- Resident Certificate (Domicile) 2024 वेसे तो आप सरल से बहूत सी सुविधाए ले सकते इनमे से 1 हरियाणा रेजिडेंट (डोमोसिल) प्रमाण पत्र है और सरल हरियाणा पर आप सभी अपना डोमोसिल  प्रमाण पत्र दो तरीको से बनवा सकते इसके 1 आप अपने गावं में नजदीक csc पर जाके वहा पर आप अपना परिवार पहचान पत्र और आपको अपना मोबाईल लेके जाना है जो नंबर आपने अपने परिवार पहचान पत्र में दिया था वहा पर csc ओपरेटर आपसे आपकी ppp id लेकर आपके मोबाईल नंबर पर एक otp  भेजे गा और otp वेरीफाई करने के बाद आपका फार्म सरल पर फाइनल पेमेंट कर के आपको डोमोसिल प्रमाण पत्र देदे गा !

क्या क्या कागजात की जरुरत होगी :- Resident Certificate (Domicile) 2024 में आपको डोमोसिल प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास 2 रिहाशी प्रमाण पत्र भी होने चाहिए जैसे कि आपका आधार कार्ड , आपका वोटर कार्ड ,राशन कार्ड आदि !

क्या आपको कोई फार्म भरना होगा :- Resident Certificate (Domicile) 2024 डोमोसिल बनवाने के लिए आपको एक ऑफ़ लाइन फार्म भी भरना होगा जोकि आपको ऑनलाइन भी निकाल सकते है और ऑफलाइन आप अपने नजदीक csc पर जाके ले सकते है फार्म फार्म को प्रोपर भरने के बाद उस पर आपको आपके सरपंच/mc के हस्ताक्षर और आपके पटवारी के हस्ताक्षर करवाने होंगे उसके बाद आगे की करवाई होगी !

ppp id का महत्व :- Resident Certificate (Domicile) 2024 डोमोसिल प्रमाण ppp id में अगर आपका मोबाईल नंबर वेरीफाई नही होगा तो आप डोमोसिल प्रमाण पत्र नही बनेगा उसको वेरीफाई करवाने के लिए आपको csc से या ppp की ऑफिसल साईट से आपको मोबाईल नंबर वेरीफाई करने के लिए अप्लाई करना पड़ेगा ऐसा करने के कुछ समय बाद आपका मोबाईल नंबर वेरीफाई कर दिया जायेगा !

खुद से कैसे बनाये डोमोसिल प्रमाण पत्र :- आप खुद से भी डोमोसिल प्रमाण पत्र बना सकते है इसके लिए आपके पास सरल का id पासवर्ड होना चाहिए !

Resident Certificate (Domicile) 2024

सरल का id पासवर्ड कैसे बनाये :- सरल का id पासवर्ड बनाने के लिए आपको सरल के ओफिसियल साईट पर जाना होगा और आपको वहां पर सिटिजन रजिस्टर पर क्लिक करना होगा उसके बाद सरल में न्यू विन्डो ओपन होगी जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी जैसे की आपकी इमेल id आदि वहा पर आपके द्वारा भरी गई मेल id पर एक otp भेजी जायेगी otp वेरीफाई होने के बाद आपकी सरल id बन जाये और आप अपनी सरल id सरल की ऑफिसल साईट पर जाके आप अपनी ईमेल id और आपके द्वारा बनाये गये पासवर्ड डाल कर id लोग इन कर सकते हो !

Resident Certificate (Domicile) 2024

सरल लोग इन करने के बाद  :- सरल लोग इन करने के बाद आप लेफ्ट साईट में आल सर्विस पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको राईट साईट में सर्च बार में अगर आपको Resident Certificate प्रमाण पत्र बनाना है तो आपको Resident Certificate प्रमाण पत्र सर्च करना होगा !

 

Resident Certificate सर्च करने के बाद :- Resident Certificate सर्च करने पर आप आपनी ppp id डाल कार otp से वैरीफाई करना होगा !

Resident Certificate (Domicile) 2024

otp से वेरीफाई करने के बाद :- जब आपके मोबाईल नंबर आये हुए otp से आपकी ppp id वेरीफाई हो जाये तो आप सारी जानकारी सही से भर दे जैसे की आपका गावं कोन सा है जिला कोन सा आदि और अगर आप शहर में रहते है तो आपका वार्ड कोनसा है उसके बाद आपके फार्म पर कोनसे पटवारी ने हस्ताक्षर किये है उसका नाम को सिलेक्ट करने के बाद आप उसका नाम भी लिखना होगा बाद में आपको आपके द्वारा भरा गया ऑफलाइन फार्म को अपलोड करना होगा !

प्रिंट कैसे निकाने :- Resident Certificate (Domicile) 2024 :- आप अपनी डोमोसिल का प्रमाण पत्र अप्लाये करने के बाद आप लेफ्ट साईड में सबसे निचे स्टेट्स सकीम में जा कार आपके द्वारा बनाया गया प्रमाण पत्र को डाउनलोड कार सकते है डोमोसिल प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के बाद आप अपने नजदीक csc पर जाके आप अपना प्रमाण पत्र को प्रिंट करवा सकते है !

https://digitalindia.fun/saral-sc-bc-certificate/

https://saralharyana.gov.in/

2 thoughts on “Guide to Obtaining Resident Certificate (Domicile) 2024 |”

Leave a comment