Narega Job Card बनाने का आसान तरीका ऑनलाइन 2024

नरेगा जॉब कार्ड बनाने का आसान तरीका ऑनलाइन 2024

साथियों Narega Job Card बनाने का आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे है जैसे कि आपको पता है कि गरीब व मजदूर जो हर रोज दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार सहित जीवन यापन कर रहे है उनके लिए हर दिन सरकार कुछ न कुछ स्कीम लेकर आती है जिससे गरीब परिवार अपना गुजारा कर सके उनमे से एक स्कीम मनरेगा है जिसमे मजदूर को सरकार की तरफ से 100 दिन का रोजगार की गारेन्टी दी जाती है !

अगर आपका Narega Job Card अभी तक नहीं बना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको निचे दी गयी प्रक्रिया को अपनान होगा। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच की जाये गी और अगर आप सही पाए जाते है तो आपको 30 दिनों में नरेगा जॉब कार्ड मिल जायेगा।

Narega Job Card बनाने का आसान तरीका ऑनलाइन 2024
Narega Job Card बनाने का आसान तरीका ऑनलाइन 2024

भारत सरकार के निर्देश के अनुसार और महात्मा गाँधी रोजगार अधिनियम के तहत 100 दिनों का रोजगार प्राप्त होता है। नरेगा के तहत मजदूर को प्रति दिन के अनुसार मजदूरी तय की गयी है जोकि मजदूरी करने वाले के सीधे खाते में भेज दी जाती है फिर भी देश में ऐसे भी परिवार है जोकि इस योजना का लाभ नही ले पा रहे है क्योंकि उनका अभी तक जॉब कार्ड नही बना है इसी को देखते हुए हम आपको जॉब कार्ड को ऑनलाइन के माध्यम से आसानी से बनाने तरीका बताने जा रहे है !

Narega Job Card बनाने के लिए जरुरी डोकोमेंट 

नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए कुछ महत्व पूर्ण डोकोमेंट लगते है जिससे आपको ऑनलाइन जॉब कार्ड बनाने में आसानी होती है निम्नलिखित लिस्ट में आप जरुरी डोकोमेंट देख सकते है

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पास बूक
  3. पासपोर्ट फोटो
  4. हरियाणा के लिए परिवार पहचान पत्र
  5. राशन कार्ड
  6. वोटर कार्ड

Read More :-https://digitalindia.fun/pm-vishwkarma-yojna/

Narega Job Card ऑनलाइन बनाने का तरीका 

दोस्तों अगर आप हरीयाणा में रहते है तो आप अपने गावं में या अपने आसपास जो नरेगा में मेट बनाये हुए है उनकी मदद से आप अपना जॉब कार्ड बनवा सकते है इसके अलावा भी आप ऑनलाइन के माध्यम से भी जॉब कार्ड बना सकते है जिसके लिए आपको आपके नजदीक csc (कॉमन सर्विस सेन्टर) पर जाना होगा या सरल हरियाणा की मुख्य वेबसाईट पर जाके अप्लाई कर सकते है जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

https://saralharyana.gov.in/

दोस्तों Narega Job Card बनाने के लिए आपको सरल हरियाणा की मुख्य वेबसाईट पर अपना पंजीकरण करना होगा जिसके लिए आपके पास आपकी ईमेल id और मोबाईल का होना जरुरी है ( पंजीकरण कैसे करते है जानने के लिए यहा पर क्लीक करे ) इसके बाद आपको अपनी id पासवर्ड से लॉग इन करना होगा जैसे की फोटो में दिखाया गया है !

Narega Job Card बनाने का आसान तरीका ऑनलाइन 2024
Narega Job Card बनाने का आसान तरीका ऑनलाइन 2024

 

लॉग इन करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में प्लाई फॉर सर्विस पर क्लिक करना होगा फिर आपको राईट साइड में सर्च बार में MGNREGS लिखना है और फिर जो सर्विस आपको दिखाई दे उस पर क्लिक करना है !

MGNREGS की सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नई विंडो खुलेगी जिसमे आपसे आपकी फैमिली id मांगी जाएगी फिर आपको अपनी फैमिली id डाल कर सेंड OTP पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके उस नंबर पर OPT जायेगा जो आपने PPP id में दिया है ! OTP दर्ज करने के बाद आपके सामने फार्म खुल जायेगा जिसको आपने बहुत ही सावधानी से भरना है ,फार्म भरने के बाद आपको लास्ट में एक रसीद प्राप्त होगी जिसको लेकर आपने बताये गये डोकोमेंट की फोटो कॉपी के साथ आपके नजदीक BDPO कार्यालय में नरेगा के कर्मचारी जमा करवाना होगा ! फार्म ऑनलाइन होने के 30 दिनों के अन्दर आपका आपका जॉब कार्ड जारी कर दिया जायेगा !

Nrega Job Card सभी राज्य में ऑनलाइन बनाये 

इसके अलावा आप उमंग एप्प के जरिये भी भारत के किसी भी राज्य के किसी भी गावं के परिवार का जॉब कार्ड बना सकते है इसकी पूरी जन करी निचे दी गयी विडियो में बताई गयी है

Narega Job Card का स्टेट्स ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

जॉब कार्ड का स्टेट्स चेक करने के लिए आपको निचे दिए लिंक पर जाना होगा ! लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको फाईनेन्सल ईयर में साल को सिलेक्ट करके अपना राज्य चुनना है फिर आपको R1 में Category Wise Household/Worke जाना है और फिर आपको आपना जिला फिर आपको अपना गावं चुनना है और आपके सामने जो लिस्ट आएगी उसमे अपना नाम देखना है अगर आपका नाम आता है तो समझ जाना आपका जॉब कार्ड बन गया है !

सारांश 

सरकार के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से जॉब कार्ड बनाना लाभदायक और आसान है

Faq.

नरेगा जॉब कार्ड कौन बनाता है?
नया जॉब कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?
घर बैठे जॉब कार्ड कैसे बनाएं?

 

 

Leave a comment