सभी हरियाणा वासियों को मेरी राम-राम आप सभी को बतादे की हरियाणा की मोजूदा सरकार ने हरियाणा के किसानो के लिए Solar Pump Haryana 2024 की फिर से शुरुआत कर दी है जिससे आप सभी किसान भाइयो को अपने खेत में सोलर पैनल लगवाने का बहुत ही सुनेहरा मोका मिला है जिसे मै उमीद करता हूँ की आप सरकार की इस स्कीम का पूरा फायदा उठायेंगे !
Solar Pump Haryana 2024 की पूरी जानकारी हिंदी में
किसान भाइयो अब मै आपको बताना चाहूँगा की मोजुदा सरकार की तरफ से 19-01-2024 को Solar Pump Haryana 2024 के न्यू फार्म भरने की शुआत की थी जिससे जो किसान भाई फार्म भरने व अपने खेत में सोलर पंप लगवाने से वंचित रह गये थे वो अपना फार्म भर सके और अपने बिजली बिल से छुटकारा पा सके !
सोलर पंप लगवाने के फायदे :-
किसान भाइयो सोलर पंप लगवाने के बहुत फायदे है जिससे आपकी बहुत सी समस्या का हल हो जाता जैसे कि :-
- आपको खेत में सिचाई केवल दिन के समय पर ही होगी आपको रात के समय पर सिचाई करने की जरूरत नही होगी !
- आपको जब भी अपने खेत में सिचाई करने के लिए पानी की जरूरत होगी तो आप अपने सोलर पंप की मदद से सिचाई कर पाएंगे !
- आपको सिचाई विभाग की तरफ से मिलने वाले पानी का इंतजार नही करना पड़ेगा !
- आपको किसी दुसरे के टुबेल के पानी के लिए बार-बार मिनते नही करनी पड़ेगी !
- आप अपने खेत में लगे सोलर पंप की मदद से निकलने वाले पानी के आप खुद मालिक होंगे !
सोलर पंप के फार्म भरने की आखरी तारिख :-
किसान भाइयो सोलर पंप के फार्म भरने की सुरुआत इसी साल की यानि 19 जनवरी 2024 को (Solar Pump Haryana 2024) को हुई थी जिससे आप सभी जो किसान फार्म भरने से वंचित रह गये थे भर सके और फ़िलहाल इस फार्म भरने की आखरी तारीख 29 जनवरी 2024 बताई जा रही है इस लिए जिस किसान भाई फार्म नही भरा है वो अपना फार्म भरले !
सोलर पंप का फार्म कोन कोन भर सकता है :-
किसान भाइयो सोलर पंप का फार्म वो सभी किसान भर सकते जिनके नाम 2 एकड़ या 2 एकड़ से उपर जमीन है और जिसपे वो खेती करता हो !
फार्म भरने के लिए जरुरी डोकोमेंट :-
किसान भाइयो Solar Pump Haryana 2024 के फार्म भरने के लिए सबसे पहले आपके पास आपका परिवार पहचान पत्र का होना बहुत ही जरुरी है और फार्म की शुरुआत ही PPP ID से होगी उसके बाद आपको वो मोबाईल नंबर चाहिएगा जिसको आपने अपने परिवार पहचान पत्र में दर्ज करवा रखा है इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड भी चाहियेगा और इसके बाद आपको आपकी जमीन की जमाबन्दी की भी जरूरत पड़ेगी !
कितनी सबसिडी मिलेगी :-
किसान भाइयो Solar Pump Haryana 2024 के फार्म भरने पे सरकार की तरफ से आपको 75% सबसिडी दी जाती जोकि सीधा सोलर कम्पनी के खाते में जायेगी और साथ में Solar Pump Haryana 2024 के फार्म में लगने वाली बकाया राशी 25% किसान को भरनी होगी !
कितने HP की मोटर के लिए फार्म भर सकते है :-
किसान भाइयो सोलर 2 प्रकार के लगाये जाते है एक पर है AC और दूसरा DC और इनमे कंट्रोलर भी दो प्रकार के है एक नार्मल कंट्रोलर और दूसरा सुपर कंट्रोलर दोनों में फर्क है की अगर आप AC में नार्मल कंट्रोलर लगवाते हे तो आप सिर्फ अपने टुबेल को चला सकोगे साथ में अगर जब भी किसी कारण सोलर पैनल से बिजली न मिले तो आप अपने टुबेल को बाहरी बिजली से चला सकोगे DC में आप सिर्फ अपने टुबेल को ही चला पाओगे इसके बाद अगर AC में सुपर कंट्रोलर लगवाते है तो आप AC से चलने वाले सभी उपकरण चला पाओगे परन्तु आपको सबसिडी नही मिलेगी और आप कम से कम 3 HP और अधिक से अधिक 10 HP का फार्म भर सकते है
बोर कोन करवाए गा :-
किसान भाइयो सोलर पंप लगवाने के लिए आपके पास अपने खेत में बोर अपनी मर्जी से जहा पानी आपकी जमीन के मुताबिक सही प्रयोग हो सके आपको करवा कर देना होगा !
सोलर पंप का फार्म कैसे भरे :-
किसान भाइयो Solar Pump Haryana 2024 का फार्म आप खुद भी भर सकते है और अगर आपको फार्म भरने में कोई परेशानी आती है तो आप अपने नजदीक CSC सेण्टर पर जाके भी भर सकते है फार्म भरने के लिए आपको हरियाणा सरकार की ऑफिसियल वेबसाईट https://saralharyana.gov.in/ पर जाके भर सकते है
READ MORE :-saral-sc-bc-certificate
Faq :-
सोरल पैनल का किस – किस को फायदा हुआ है ?
सोलर पैनल का फार्म किस-किस ने भरा है ?
2 thoughts on “Solar Pump Haryana 2024 की पूरी जानकारी हिंदी में”