Viksit Bharat 2047 से दोस्तों हमारे प्यारे भारत की मोजूदा बीजेपी सरकार और हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हर दिन कुछ न कुछ नई स्कीम को शुरू किया जाता जिससे भारत में रहने वाले सभी भारतीयों को सुविधा मिल सके और वे अपने सपनो को पूरा कर सके ! इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में सरकार ने सभी भारतीयों से Viksit Bharat 2047 के जरिए भारत को हर छेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव मांगे है साथ में जिसका आइडिया सबसे अच्छा होगा तो सरकार की तरफ से उनको उपहार भी दिए जायेंगे !
क्या है Viksit Bharat 2047 पूरी जानकारी
Viksit Bharat 2047 जोकि भारत सरकार के द्वारा चलाई गई एक नई योजना है जिसके जरिए भारत में रहने वाला कोई भारतीय सीधे सरकार को अपने ऐसे आइडिया जिससे भारत को हर छेत्र में मजबूत किया जा सके, भारत सरकार को सीधे इस योजना के तहत दे सकते है और अगर आपके द्वारा दिए गये आइडिया सरकार को अछे और भारत को हर छेत्र में आगे बढ़ने में सहयोग मिला तो सरकार के द्वारा आपको कुछ उपहार स्वरूप रूपये देकर सम्मानित भी किया जायेगा !
Viksit Bharat 2047 के जरिये कितने रूपये दिए जाते है
नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई गई नई योजना Viksit Bharat 2047 के जरिये मोदी जी ने पुरे भारत के लोगो से भारत को मजबूत बनाने के लिए अपने-अपने आइडिया मांगे है उधारण के लिए अगर आपके पास कृषि छेत्र में ऐसा क्या किया जाये जिससे भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे हो, और अगर आपका आइडिया सरकार को अच्छा लगता है तो सरकार के द्वारा प्रथम आइडिया को 5 लाख, द्वितीय आइडिया को 3 लाख, तृतीय आइडिया को 2 लाख रूपये उपहार के तोर पर दिए जाएंगे !
Viksit Bharat 2047 registration कैसे करे
दोस्तों विकसित भारत 2047 में अपना रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसन है Viksit Bharat 2047 में अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको विकसित भारत की मुख्य वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको शेयर युवर आइडिया पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा फिर आपको नये पेज में बताये अनुसार आपको अपना नाम मोबाईल नंबर देकर otp भेजना होगा इसके बाद आपके सामने आपका फार्म आएगा और आपको अपनी सारी डिटेल भरनी होगी !
Viksit Bharat 2047 में अपने सुझाव या आइडिया कैसे शेयर करे
दोस्तों ऊपर दिए तरिके के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना आइडिया भारत सरकार को बता सकते है जिससे भारत की अर्थ व्यवस्था मजबूत हो और सरकार को अपने कार्य में तेजी मिले दोस्तों आपको ऐसा आइडिया देना है जोकि पुरे भारत के लिए हो ना कि किसी एक राज्य या जिले के लिए हो ! ऐसा आइडिया जिससे पुरे भारत के लिए लाभ मिलता हो !
जैसे कि :- सरकार को ऐसा क्या कार्य किया जाना चाहिए कि पुरे देश में वायु प्रदूषण कम किया जा सके !
ऐसा क्या किया जा सके कि पेट्रोल सस्ता हो आदि
विकसित भारत 2047 में कितना पैसा मिलता है
विकसित भारत 2047 के अनुसार अगर आप अपना आइडिया भारत सरकार को बताते है तो सरकार ने आपके आइडिया अनुसार अलग अलग इनाम रखे है जैसे की अगर आपका आइडिया प्रथम आता है तो पांच लाख दूसरे नंबर पर तीन लाख और तीसरे नंबर पर दो लाख मिलेगा
जरुरी लिंक https://innovateindia.mygov.in/viksitbharat2047/
Conclusion
इससे हमें ये पता चलता है कि भारत सरकार के प्रधान मंत्री भारतवासियों के लिए हर समय कुछ न कुछ ऐसा करने की सोचते है जिससे भारत के लोगो द्वारा बताये आइडिया से ही सभी के लिए सुविधा मिल सके !
Faq.
what is viksit bharat 2047
what is viksit bharat 2047 voice of youth
how to download viksit bharat 2047 certificate
how viksit bharat look in 2047
what does it mean to strive to achieve the goals of the viksit bharat@2047
how many individuals have pledged to contribute to building a “viksit bharat” by 2047